नेशनल हाईवे-1 से जा रहे हो तो अब कुछ दिन नहीं देना होगा टोल टैक्स, पढ़िए क्यों
जालंधर। नेशनल हाईवे-1 से गुजरने वाले लोगों के लिए यह ब्रेकिंग न्यूज़ है कि कपूरथला की स्थायी लोक अदालत ने एक केस में जवाबदावा फ़ाइल न करने पर फिल्लोर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा फीस वसूलने पर रोक लगा दी है। यह रोक जवाब दावा फ़ाइल होने तक लागू रहेगी। इस आदेश से टोल की करीब एक करोड़ की दैनिक कलेक्शन प्रभावित होने की संभावना है।
वकील मानित मल्होत्रा ने बताया उन्होंने एक शिकायत दायर की थी लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी रिप्लाई से कन्नी काट रहा था। जज मंजू राणा ने रिप्लाई के लिए बाउंड करने के लिए उक्त आदेश जारी किया। यहाँ बता दे कि यह अदालत खुद अपने आदेश का पालन करवाने के लिए सड़क पर आ जाती है। आशंका है कि अब इस आदेश का भी पालन करवाने के लिए जज खुद टोल प्लाजा पर जा सकती है।